डीजीपी के लिए UPSC को सरकार ने भेजे 5 अफसरों के नाम

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रांची.

झारखंड सरकार ने डीजीपी की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को पांच आइपीएस अफसरों की लिस्ट भेजी है. अपर मुख्य सचिव और गृह सचिव एल ख्यांगते ने न्यूज विंग से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है.

राज्य के गृह विभाग की ओर से भेजी गयी इस लिस्ट से तीन अधिकारियों के नाम को शॉर्टलिस्ट कर यूपीएससी राज्य सरकार को भेजेगी. इन्हीं तीन नामों में से सरकार को किसी एक आइपीएस अफसर को डीजीपी बनाना होगा.

गौरतलब है कि बीते 16 मार्च को राज्य सरकार ने झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित कमल नयन चौबे का ट्रांसफर कर दिया था.

कमल नयन चौबे को विशेष कार्य पदाधिकारी पुलिस आधुनिकीकरण कैंप नयी दिल्ली के पद पर पदस्थापित किया गया था.

उनकी जगह डीजी होम गार्ड और अग्निशमन एमवी राव को झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया गया था.

जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा यूपीएससी को भेजी गयी सूची में पहले नंबर पर केएन चौबे हैं. इसके बाद नीरज सिन्हा, एमवी राव, एसएन प्रधान और अजय कुमार सिंह का नाम है.

आईपीएस एसएन प्रधान अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. आईपीएस केएन चौबे, नीरज सिन्हा, एमवी राव, अजय कुमार सिंह अभी झारखंड में हैं.

Leave a Reply