13 कलेक्टरों ने नहीं भेजी जानकारी, सरकार ने थमाई नोटिस

शेयर करें...

नेशन अलर्ट : 97706-56789.
रायपुर.

छत्तीसगढ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी उपलब्ध न करवाने वाले कलेक्टरों को सरकार ने शो-कॉज नोटिस थमा दिया है. तय समय सीमा के भीतर जानकारी नहीं भेजे जाने के बाद यह कार्रवाई सरकार ने की है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र भेजकर जिलों से उक्त जानकारी मांगी थी. इसके लिए दिए गए समय के भीतर 13 जिलों से कोई जवाब नहीं आया. इन कलेक्टरो में रायपुर, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, रायगढ, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर कलेक्टर शामिल हैं.

कलेक्टरों के इस रवैये से नाराज मुख्यमंत्री बघेल ने इसे लेकर कड़ा कदम उठाया है. इन कलेक्टरों को शो-कॉज नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने और विलंब के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 जनवरी को सभी जिला कलेक्टरों को अर्धशासकीय पत्र भेजकर लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत निराकृत आवेदनों की जानकारी 7 जनवरी 2019 तक भेजने के निर्देश दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *