मुख्यमंत्री के गृह जिले में 14 गायों की मौत

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
दुर्ग.
मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग में 14 गायों की मौत हो गई है. खुले में पड़े भोजन को खाने से रविवार को पांच और सोमवार सुबह नौ गायों की मौत की खबर है. आंकड़ा बढ़ सकता है लेकिन फिर भी सरकारी महकमा नींद में सोया हुआ है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी परियोजना को जोरशोर से शुरू किया था. इसके बावजूद इस योजना की स्थिति कैसी है यह इस बात से समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में गाय मौत का शिकार हो गई.

रिसाली के दशहरा मैदान का है मामला
रिसाली के दशहरा मैदान का यह मामला बताया जा रहा है. वहां पर खुले में भोजन पड़ा हुआ था. इसे खाने से गायों की तबीयत बिगड़ी और वह मौत का शिकार होने लगी.

बताया जाता है कि किसी आदर्श सांस्कृतिक मंच द्वारा खाटूश्याम महाराज की भागवत कथा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ था. भंडारे में शेष बचा भोजन खुले में फेंक दिया गया था.

इसी भोजन का उपयोग गायों ने किया और वह मौत का शिकार हो गई. अब नगर निगम भिलाई के जिम्मेदार अधिकारी शवों को उठाने में लग गए हैं लेकिन कार्यवाही का अब तक कोई अता-पता नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *