अपर कलेक्टर नहीं जिला पंचायत सूरजपुर सीईओ होंगे देवांगन

शेयर करें...

रायपुर.

राज्य सरकार ने आज शाम एडिशनल कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर लेवल के 19 राज्य प्रशासनिक अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए।

तबादले इस प्रकार हैं:

फूल सिंह ध्रुव अपर कबीरधाम से अपर कलेक्टर कोरिया, दिलीप सिंह अग्रवाल अपर कलेक्टर दंतेवाड़ा से अपर कलेक्टर धमतरी, रामआधारी कुरूवंशी अपर कलेक्टर मनेंद्रगढ़ से अपर कलेक्टर रायगढ़, एसएन मोटवानी अपर कलेक्टर दुर्ग से उप सचिव मंत्रालय, तीरथ राज अग्रवाल ज्वाइंट कलेक्टर भाटापारा से राज्य निर्वाचन कार्यालय, प्रेम कुमार पटेल डिप्टी कलेक्टर धमतरी से दंतेवाड़ा, देवेंद्र पटेल डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर से दुर्ग, सुश्री सिम्मी नाहिद डिप्टी कलेक्टर कोरबा से राजस्व प्रशि़क्षण शाला बिलासपुर, अजय उड़ाव डिप्टी कलेक्टर चांपा से बलौदाबाजार, प्रणव सिंह नान से डिप्टी कलेक्टर रायपुर, आनंद तिवारी सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़ से डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर, खेमलाल वर्मा डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव से दुर्ग, मनोज कोसरिया डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार बिलासपुर, कैलाश वर्मा डिप्टी कलेक्टर दुर्ग से एडिशनल सीईओ आरडीए, मोनिका कौरो सीईओ जनपद पंचायत अंबागढ़ से संभागीय कार्यालय दुर्ग, मिथिलेश दोंडे डिप्टी कलेक्टर सरगुजा से बेमेतरा किया गया है।

तीन के आदेश बदले

लीना मंडावी उप सचिव गृह विभाग मंत्रालय से सीईओ जिला पंचायत सूरजपुर के स्थानांतरण को निरस्त करते हुए उन्हें फिर उसी पद पर पोस्ट किया गया है।

अपर कलेक्टर रेणुका श्रीवास्तव को जशपुर अपर कलेक्टर बनाया गया था, उसे संशोधित करते हुए उप सचिव मंत्रालय पोस्ट किया गया है। आश्विनी देवांगन कमिश्नर राजनांदगांव ननि को रायपुर का अपर कलेक्टर बनाया गया था। इसमें संशोधन करते हुए सीईओ सूरजपुर जिला पंचायत भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *