पुलिस कैंप में फर्जी मतदान की तैयारी!

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/जगदलपुर।

नक्सलियों ने पर्चा जारी करके विधानसभा चुनाव के दौरान फर्जी मतदान कराए जाने की तैयारी की ओर इशारा किया है। नक्सलियों की ओर से कहा गया है कि दक्षिण बस्तर के संवेदनशीन मतदान केंद्र पर मतदान कराने वाले दल नहीं पहुंचे हैं। भाजपा के अनुकूल मतदान कराने की साजिश की ओर भी नक्सलियों ने इशारा किया है।

दक्षिण सबजोनल कमेटी भाकपा (माओवादी) की ओर से यह पर्चा जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि पुलिस फोर्स को कैंप के आसपास तैयार करके फर्जी मतदान कराने की औपचारिकताएं पूरी की जा सकतीं हैं।

और क्या-क्या लिखा
एक लाख जवानों की तैनाती का उल्लेख करते हुए स्पेशल डीजी (नक्सल) डीएम अवस्थी के भी नाम का उल्लेख पर्चे में हैं। जनप्रतिरोध और पीएलजीए की सैनिक कार्रवाई से घबराकर किसी भी पोलिंग बूथ में फोर्स का कोई आदमी नहीं आया है। डर के मारे अंदरुनी इलाके में न आकर सड़क किनारे व थाना-कैंप में गांवों का भी मतदान यहीं कराने की तैयारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *