किसान का पानी,बच्चन की फैक्ट्री !

शेयर करें...

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ के फैक्ट्री में किसान के खेत से पानी लिया जा रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब एसडीएम ने छापामार कार्रवाई की. अब पंचनामा तैयार कर पानी की सप्लाई रोक दी गई है. मामला इप्का फैक्ट्री से जुड़ा हुआ है. दरअसल अपनी टीम के साथ एसडीएम राहुल धोटे गंगासागर के पीछे पार्षद प्रहलाद पटेल के पिता बाबूलाल के खेत तक पहुंचे थे. खेत में बने कुएं से इप्का फैक्ट्री तक तीन किमी अंडरग्राउंड लाइन डालकर पानी दिया जा रहा था. कुएं में लगे दो ट्यूबवेल से पानी निकाला जा रहा था. कर्मचारी शंकर ने पूछताछ करे पर बताया कि पानी बच्चन की फैक्ट्री जा रहा है. एसडीएम ने तहसीलदार गोपाल सोनी के साथ रात 11 बजे सप्लाई बंद करवाई. पंचनामा तैयार करवाया गया. एसडीएम धोटे कहते हैं कि खेत मालिक को नोटिस देंगे. इस तरह पानी खरीदना व बेचना अपराध है. मामले में अब पार्षद पटेल कहते हैं कि खेती बाड़ी का काम पापा ही देखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *