पुत्र शनि के प्रभाव से मुक्त हो जाएंगे पिता सूर्य

शेयर करें...

मृत्युंजय

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रविवार,16 अगस्त 2020 की देर शाम, 7 बज कर 10 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य अपने मित्र चंद्रमा की राशि कर्क को छोड़ कर अपनी राशि सिंह में प्रवेश करेंगे.

आज ही सूर्य शनि के प्रभाव से मुक्त भी होंगे. सिंह में मघा, पूर्वाफाल्गुनी और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र हैं..मघा के स्वामी केतु और पूर्वाफाल्गुनी के स्वामी शुक्र, दोनों सूर्य के विरोधी हैं, लेकिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी खुद सूर्य हैं.

संक्रांति पर दान-स्नान का बड़ा महत्व होता है. 
आइये जानते हैं सिंह में सूर्य के जाने से सभी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को-

मेष:

भ्रम के कारण किसी कार्य में मन नहीं लगेगा. छोटी बीमारी को सोच-सोच कर बड़ी बना लेंगे. उच्च शिक्षा में हानि.

वृष:

बीमारी की आशंका से डरे रहेंगे..सुख में कमी अनुभव करेंगे. सरकार से सजा का डर. माता की सेहत पर ध्यान दें.

मिथुन:

महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. धन मिलेगा. शुभ समाचारों से मन प्रसन्न होगा. छोटी यात्राओं में लाभ. शत्रुओं को पराजित करेंगे.

कर्क:

धन गलत कार्यों में लगने से हानि. उग्र वाणी के कारण कार्यालय और घर में तनाव होगा. अनावश्यक जिद से बचें.
 
सिंह:

मेहनत ज्यादा, पर लाभ कम. अचानक गुस्से के कारण बनते हुए कार्यों में बाधा आ सकती है.

कन्या:

कलह-क्लेश से मानसिक तनाव. दोस्तों की दगाबाजी से परेशान रहेंगे. धन डूबने का खतरा.

तुला:

पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी.धन का लाभ होगा. नए अनुबंध होंगे. पुरस्कार मिलेगा. सरकार और अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी. महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी

वृश्चिक:

रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. आय-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.अधिकारियों से संबंध मधुर रहेंगे.नई जिम्मेदारी मिलेगी.

धनु:

अपने प्रियजनों से बिछुड़ना पड़ सकता है. हर काम में विघ्न-बाधा. अचानक बुरी सूचनाएं मिलेंगी.

मकर:

रोग के बढ़ने से तनाव. सरकार से सजा की आशंका. अधिकारियों के नाराज होने से व्यापारी नुकसान में रह सकते हैं. मानसिक भ्रम रहेगा.

कुंभ:

पेट में दर्द हो सकता है .जीवनसाथी से विवाद रहेगा. सम्मान में गिरावट आएगी. साझेदारों में तनाव हो सकता है.

मीन:

रोगों का खात्मा होगा.शत्रुओं पर विजय मिलेगी. रिश्तेदारों और प्रतिष्ठित लोगों से प्रशंसा मिलेगी. नौकरी में तरक्की होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *