नक्सलियों का नाम व कारनामा अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
जगदलपुर.

नक्सलियों का कारनामा व नाम अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंच गया है. कम्युनिष्ठ पार्टी माओवादी को दुनिया का छठवां बड़ा आतंकवादी संगठन ठहराया गया है.

ऐसा दावा अमेरिकी विदेश विभाग की एक रपट में किया गया है. रपट बताती है कि भारत को सर्वाधिक आतंकवादी प्रभावित सूची में चौथा स्थान मिला है.

तालिबान, आईएस के साथ मिला स्थान

दुनिया के सर्वाधिक आतंकी संगठनों की सूची में नक्सलियों को तालिबान व इस्लामिक स्टेट यानि कि आईएस के साथ स्थान मिला है.

इसी सूची में अल शबाब जो कि अफ्रीका का संगठन है सहित अफ्रीका के ही बोकोहराम को भी जगह मिली है.

फिलीपींस की कम्युनिष्ठ पार्टी के साथ ही भारतीय कम्युनिष्ठ पार्टी माओवादी को भी आतंकवादी संगठन की सूची में डाला गया है. अफगानिस्तान, सीरिया और ईराक के बाद चौथा बड़ा देश भारत है जिसे आतंकग्रस्त माना गया है.

रपट बताती है कि 2018 में 177 आतंकवादी घटनाओं में हिंदुस्तान में 311 लोगों की मौत हुई थी. जबकि भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि इस अवधि में 833 नक्सली हिंसक घटनाओं में 240 लोग बेमौत मारे गए थे.

अमेरिकी विदेश विभाग की यह रपट कहती है कि 2018 में भारत के सभी 29 राज्य आतंकवाद से प्रभावित रहे थे. इस अवधि में इन राज्यों में 671 आतंकी हमले हुए थे. इन हमलों में 971 लोग मारे गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *