लाल आतंक : कवासी की सुरक्षा बढ़ाई गई

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.

लाल आतंक के साये में जी रहे बस्तर के लोगों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कोंटा विधायक व राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा व उनके सुपुत्र हरिश लखमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ऐसा इसलिए किया गया है कि कवासी लखमा को नक्सलियों ने गंभीर धमकी दी है. सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. एसपी सिन्हा के मुताबिक मंत्री और उनके पुत्र की सुरक्षा सुदृढ़ की गई है.

बताया जाता है कि नक्सलियों ने एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने सरकार के साथ ही कवासी लखमा को अपने लपेटे में लिया है. माओवादियों ने लखमा को उद्योगपतियों का समर्थक बताया है.

कवासी लखमा को लेकर नक्सलियों ने पत्र में लिखा है कि आदिवासी आवाम के दमन में शोषक-शासक वर्ग के हाथों कठपुतली बनकर अपना उल्लू सीधा करने वाला स्वार्थी व आदिवासी विरोधी कवासी लखमा के असली चरित्र से वाकिफ होकर उसकी चिकनी चुपड़ी बातों का भंडाफोड़ करे.

Leave a Reply