मुरैना में आपस में भिड़ गए कांग्रेसी कार्यकर्ता

शेयर करें...

मध्यप्रदेश की मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत की बैठक के बाद कार्यकर्ताओं में आपस में मारपीट की खबर है. जिन कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई है उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया व दिग्विजय सिंह का समर्थक बताया जाता है. बैठक के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू मावई व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज पाल यादव के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. गांधी मैरिज हॉल में चल रही बैठक के दौरान हाथापाई से आहत हुए मनोज बैठक का बहिष्कार कर चलते बने. राजनिवास रावत को ज्योतिरादित्य सिंधिया का सिपहसलार माना जाता है. विजयपुर से विधायक रहे रावत 2018 के विधानसभा चुनाव में सबलगढ़ से टिकट चाहते थे. उन्हें दिग्विजय सिंह की दखल के चलते सबलगढ़ का टिकट नहीं मिला और विजयपुर से चुनाव लडऩा पड़ा. विजयपुर से हारने के बावजूद उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव की टिकट दिलवाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *