बीएसपी के लिए नहीं, भिलाई प्रदूषण के लिए चर्चा में

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789
रायपुर.

भिलाई को अब तक भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) को लेकर जाना जाता था लेकिन अब प्रदूषण को लेकर जाना जाएगा. दरअसल भिलाई को छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक प्रदूषित शहर माना गया है.

इस तरह के आंकड़े पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जारी किए गए हैं. भिलाई के बाद दूसरे क्रम पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का स्थान है. जबकि तीसरा स्थान रायगढ़ का बताया जाता है.

धुआं उगलने वाले उद्योगों की भरमार
आंकड़े के अनुसार भिलाई सहित रायपुर-रायगढ़ में धुआं उगलने वाले उद्योगों का भरमार है. इन्ही उद्योगों ने तीनों शहरों को सर्वाधिक प्रदूषित किया है.

पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारी उद्योगों से निकलने वाले धुआं को नियंत्रित करने उपकरण लगाने पर जोर दे रहे हैं. साथ ही साथ पौधरोपण के भी निर्देश दिए गए हैं.

बताया जाता है कि मार्च में वायु प्रदूषण की जांच की गई थी. भिलाई में 70.94 पीएम 10 का आंकड़ा दर्ज किया गया. उक्त अवधि में रायपुर में 66.37, रायगढ़ में 64.221 पीएम 10 का आंकड़ा दर्ज किया गया है.

इसी रपट के मुताबिक कोरबा और बिलासपुर की हवा स्वच्छ पाई गई है. कोरबा में मार्च 2018 में विभागीय मशीनों ने 62.3214 पीएम 10 का आंकड़ा दर्ज किया गया था.

विभागीय सख्ती के बाद यह आंकड़ा इस साल कोरबा में 26.115 पीएम 10 रिकार्ड हुआ है. बिलासपुर में पिछले साल जो आंकड़ा 62.541 पीएम 10 था वह इस साल 52.591 पीएम 10 रिकार्ड हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *