787
नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व में 25 साल बाद फेरबदल हुआ है। मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति के स्थान पर बसव राजू को महासचिव बना दिया गया है। श्रीकाकुलम (आंध्र) के जियन्नापेटा का रहने वाला राजू वारंगल से इंजीनियर स्नातक है। उसका असली नाम नवबल्ला केशवराव है।