छत्‍तीसगढ़

नक्सली मना रहे संगठन की वर्षगांठ

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

पखांजुर.

नक्सलियों ने एक बार फिर जनता से अपील की है. ऐसा इस बार अपने संगठन के पचास साल पूर्ण हो जाने के चलते किया गया है.

अपील के साथ दहशत फैलाने के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। जानकारी मिली है कि माओवादियों ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में बैनर वगैरह लगवाए हैं.

मेंढकी नदी के पास लगवाए गए बैनर पोस्टर में नक्सलियों ने संगठन के 50 साल पूरे होने पर जोश के साथ वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया है.

बता दें कि माओवादी 21 सितंबर से 8 नवंबर तक संगठन के 50 और भाकपा माओवाद पार्टी के 15 साल पूरे होने की खुशी में वर्षगांठ मना रहे हैं.

इसे लेकर भारी संख्या में पर्चे फेंके हैं. इस घटना के बाद राहगीरों में दहशत व्याप्त है. किसी बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में जवान सक्रिय हो गए है.

Leave a Reply