छत्‍तीसगढ़

मड़वा संयंत्र खराब, 1480 मेगावाट की कमी दूर करने खरीदनी पड़ रही बिजली

शेयर करें...

रायपुर।

छत्तीसगढ़ में बिजली संकट गहरा गया है. गर्मी के चलते राज्य को करीब 4000 मेगावॉट बिजली की जरूरत है. इसमें 1480 मेगावॉट की कमी आ गई है. छत्तीसगढ़ में बिजली का संकट मड़वा के 2 यूनिट में खराबी आ जाने के कारण आई है. इस कारण से उद्योगों के साथ-साथ गांवों में भी बिजली की कटौती की जा रही है.

दरअसल, मड़वा संयंत्र के कन्वेयर बेल्ट में खराबी आ गई थी जिसे ठीक करके-करते उसमें वाइब्रेशन की समस्या आ गई है. जिसे सुधारने के लिये भेल से तकनीकी विशेषज्ञ बुलाये गये हैं. इस कारण से इस संयंत्र को सुधारने में अभी समय लगेगा.
बिजली की कमी को दूर करने के लिये पॉवर वितरण कंपनी मध्यप्रदेश तथा एक्सचेंड से 300 मेगावॉट की बिजली खरीद रही है.

Leave a Reply