छत्‍तीसगढ़

जवानों के साथ स्कूली छात्रा ने गंवाई जान

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.

97706-56789

बीजापुर.

नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों सहित एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई है. एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल बताई गई है.

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक केशकुतुल गांव में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर थी. क्षेत्र के निरीक्षण के लिए सीआरपीएफ की टीम रवाना की गई थी.

जवानों और नक्सलियों के बीच हुई फायरिंग में छात्राओं से लदी पिकअप भी फंस गई.

साप्ताहिक बाजार आ रही थी

भैरमगढ़ का साप्ताहिक बाजार शुक्रवार को था. बाजार में शामिल होने के लिए केशकुतुल गांव से एक पिकअप में सवार होकर छात्राएं आ रही थी.

नक्सली गोलीबारी के बीच पिकअप उसमें फंस गई. मौके पर ही एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल बताई गई है. दरअसल पिकअप पर तकरीबन आधा दर्जन गोलियां लगी थी.

इधर इसी घटना में सीआरपीएफ के दो जवान मौके पर शहीद हो गए हैं. एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल बताया गया जिसकी भी मौत की खबर है.

एसपी दिव्यांग पटेल के अनुसार
नक्सली गोलीबारी में सीआरपीएफ 199वीं बटालियन के दो जवान ओपी साझी एवं महादेव पाटिल मौके पर शहीद हो गए.

एक जवान मदनलाल जख्मी हो गया है. घायल जवान को भैरमगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेकाज जगदलपुर लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Leave a Reply