सुबह टहल रहे थे तो डंपर ने कुचल कर मार डाला

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के पाटन (दुर्ग) ब्लाक के अरस्तनारा में प्रात: कालीन पदयात्रा कर रहे खो खो के दो राष्ट्रीय प्लेयर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दरअसल तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शी निशा यादव के मुताबिक वह मेनका (22) पिता केशव पटेल व चुम्मन (23) पिता प्रदीप साहू टहलने निकले थे. सुबह करीब साढ़े चार बजे तीनों पैदल चलते हुए पंदर चौक की तरफ जा रहे थे. इस दौरान डंपर की ठोकर से मेनका व चुम्मन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कुछ दूरी पर रही निशा यादव बच गई है लेकिन अपनी सुधबुध खो बैठी है. मेनका ने बीए उत्तीर्ण करने के बाद पीजीडीसीए की पढ़ाई शुरू की थी. जबकि चुम्मन साहू ने बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद पॉलीटेकनिक में अध्ययन प्रारंभ किया था. दोनों खो खो के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे. अकस्मात हुई मौत से गांव में शोक की लहर है.

Leave a Reply