अपराधखबरों की खबर

सुमित्रा ने कहा, नहीं लडूंगी लोकसभा चुनाव

शेयर करें...

मध्यप्रदेश की इंदौर सीट से लगातार सांसद चुनी आ रहीं सुमित्रा महाजन ने अंतत: लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान किया है. दरअसल सुमित्रा के रूख को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर असमंजस की स्थिति थी. लगातार आठ बार सांसद चुनी गई सुमित्रा चूंकि कद्दावर नेत्री हैं इसके चलते भाजपा अपनी ओर से उनकी टिकट काट भी नहीं पा रही थी. लोकसभा अध्यक्ष महाजन को निर्दलीय लडऩे की भी सलाह दी जाने लगी थी. इन सब पर से तब बादल छट गए जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वयं पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि वह चुनाव नहीं लडेंग़ी. पार्टी जिसे चाहे इंदौर से टिकट दे सकती है.

Leave a Reply