पत्रकारिता विवि के अस्थायी कुलपति बने चुरेंद्र

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थापित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व जी चुरेंद्र संभालेंगे. चुरेंद्र अभी रायपुर कमिश्रर के पद पर पदस्थ हैं. उन्हें कुलपति के अतिरिक्त प्रभार दिए जाने का आदेश राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने प्रसारित किया है. राज्य की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इस तरह के आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे. उल्लेखनीय है कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति पद से मानसिंह परमार ने गत दिनों ही इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए कुलपति के प्रभार का दायित्व रायपुर कमिश्नर को सौंपा है. चूंकि अभी चुनाव की आचार संहिता लगी है इसके चलते नए कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाएगी. रायपुर के पहले दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी इस्तीफा दे दिया था.

Leave a Reply