मंगल का राशि परिवर्तन किसके लिए रहेगा मंगलकारी

शेयर करें...

शुक्रवार दोपहर 03 बजकर 05 मिनट पर मंगल, वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. 7 मई को सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक यहीं पर रहेंगे.

मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर भी अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे.

अतः मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होंगे, मंगल उनकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे, साथ ही मंगल की शुभ स्थिति के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए जानें इस बारें में आचार्य इंदु प्रकाश से . . .

कुंभ राशि –

मंगल आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे. मंगल के इस गोचर से आपको भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलेगा.

साथ ही माता से भी पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा. यहां एक बात जरूर आपको बता दूं कि जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल का गोचर जातक को अस्थायी रूप से मांगलिक बनाता है.

अतः कुंभ राशि वालों चौथे स्थान पर मंगल का गोचर आपको 7 मई तक के लिये अस्थायी रूप से मांगलिक का प्रभाव देगा.

ऐसे में अगर आप शादी-शुदा हैं, तो आपको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि क्या आपके जीवनसाथी की कुंडली में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या 12वें स्थान पर जा रहा है.

अगर हां तो ठीक है, अन्यथा सतर्क होकर आपको मंगल के इस गोचर के उपाय जरूर करने चाहिए.

7 मई तक मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अस्थायी तौर पर मांगलिक प्रभावों से बचने के लिए दूध में मीठा डालकर बरगद के पेड़ की जड़ में डालें.

दूध डालने से जो मिट्टी गीली हो, उससे अपने माथे पर तिलक लगाएं. इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
( आने वाली है मीन राशि )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *