बैनर माओवादियों ने ही टांगे या किसी और ने?

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
नुआपाड़ा (उड़ीसा)

आम चुनाव की तैयारियों में व्यस्त उड़ीसा राज्य के लिए माओवादी बड़ी चुनौती रहे हैं. हाल में नुआपाड़ा जिले के केरमल्ली गांव के आसपास माओवादी पंपलेट, बैनर-पोस्टर जब्त किए गए हैं. इनमें विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का उल्लेख है.

इस घटना में सबसे अहम पहलू है बरामद की गई माओवादी सामग्री. दरअसल यहां से काले कपड़े में सफेद स्याही से लिखे गए बैनर मिले हैं. माओवादी कभी भी इस तरह के बैनर का इस्तेमाल नहीं करते.

अब तब देखा गया है कि माओवादी अक्सर लाल कपड़े के बैनर इस्तेमाल करते हैं. इस घटना को लेकर नुआपाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक पुरुषोत्तमदास परमार कहते हैं हम अब तक यही मानकर चल रहे हैं कि यह माओवादियों की ही करतूत है.

वे आगे कहते हैं, केरमल्ली गांव से जब्त की गई सामग्री माओवादियों की ही है ऐसा हम मानकर चल रहे हैं. किसी और ने यह करतूत की है या नहीं इस बारे में हम अभी कुछ नहीं कह सकते.

पुलिस अधीक्षक परमान ने बताया कि केरमल्ली क्षेत्र में माओवादी प्रभावित पोस्टर, बैनर, पंपलेट मिलने की जानकारी शुक्रवार की सुबह ही हमें मिल गई थी. हमने इस पर तत्काल कार्रवाई की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *