16 में 54वां,17 में 71वां और अब 11वें स्थान पर पहुंचा भिलाई

शेयर करें...

शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में भिलाई को 3929 अंको के साथ 11वां स्थान दिया गया है. छत्तीसगढ़ का ही अंबिकापुर दूसरे स्थान पर जबकि इंदौर पहले स्थान पर काबिज है. 2016-17 में भिलाई का स्थान 54वां था. 2017-18 में यह 71वां हो गया था. सार्वजनिक सफाई, कचरा कलेक्शन, पब्लिक टॉयलेट, स्वच्छता ऐप के डाउनलोड के मामले में खासा ध्यान देकर भिलाई ने इस साल 11वां स्थान प्राप्त किया है. नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों भिलाई महापौर देवेंद्र यादव, आयुक्त एसके सुंदरानी, स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, स्वच्छता अधिकारी आईएल यादव, धर्मेन्द्र मिश्रा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया. सबसे स्वच्छ राज्य का सम्मान भी छत्तीसगढ़ को मिला है. नगरी प्रशासन और प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने पुरस्कार प्राप्त किया. दूसरी तरफ स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में किए गए सुधार के फलस्वरूप कोंडागांव को प्रथम पुरस्कार मिला है. ओवरऑल रैंकिंग में महत्वकांक्षी दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले कोंडागांव के कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने यह पुरस्कार नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत से ग्रहण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *