छत्‍तीसगढ़

अफसरों के किए कारनामे पर चल रही जांच, मंत्री को सदन में देना पड़ा जवाब

शेयर करें...

रायपुर।

मालदार विभाग का तमगा रखने वाले लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) में कई अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है तो कुछ के खिलाफ जांच पूरी भी की जा चुकी है। इन अधिकारियों को उनके कारनामों के मामले में जांच का सामना करना पड़ रहा है। कारनामे भ्रष्‍टाचार और अनियमितता के हैं जिन मामलों को लेकर विभागीय जांच जारी है।

पीएचई विभाग के मुख्‍य अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। विधानसभा सत्र के दौरान जानकारी दी गई कि पीएचई के कुल आठ अफसर ऐसे हैं जिनके खिलाफ भ्रष्‍टाचार के मामले में जांच चल रही है। विभागीय मंत्री ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 3 के खिलाफ जांच पूरी की जा चुकी है। वहीं 5 के खिलाफ अब भी जांच जारी है। इन सभी के खिलाफ भ्रष्‍टाचार और गड़बड़ी के मामले चल रहे हैं। मुख्य अभियंता एचके हिंगोरानी, कार्यपालन अभियंता व्हीके उरमालिया, कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा, कार्यपालन अभियंता भीम सिंह, अधीक्षण अभियंता एके साहू के खिलाफ जांच जारी है। कार्यपालन अभियंता परीक्षित चौधरी, कार्यपालन अभियंता एमके मिश्रा, कार्यपालन अभियंता जगदीश कुमार के खिलाफ मामलों की जांच पूरी की जा चुकी है। तथ्‍य यह भी है कि अब तक इनमें से किसी के भी खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply