खबरों की खबर

11वीं सदी की भगवान गणेश की मूर्ति मिली

शेयर करें...

छेरकीमहल (भोरमदेव) के पास खेत की जुताई के दौरान एक किसान को भगवान गणेश की प्रतिमा मिली है. सूचना पर भोरमदेव पुलिस व एसडीएम ने पंचनामा तैयार कर मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया है. रायपुर पुरातत्व विभाग को भी जानकारी दे दी गई है. छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव क्षेत्र में मिली यह प्रतिमा 11वी सदी की बताई जा रही है.

Leave a Reply