Uncategorized

जहां राहुल ने की थी घोषणा वहीं लेंगे शपथ

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/रायपुर।

विज्ञान महाविद्यालय का वह मैदान सजने लगा है जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में कर्ज माफी की घोषणा की थी. इसी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है.

प्रशासनिक तौर पर मुख्यमंत्री के शपथ व नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. बताया जाता है कि 15 दिसंबर की तिथि इसके लिए तय की गई है. कांग्रेस ने सॉफ्ट हिंदुत्व को भी ध्यान में रखा है तभी तो मलमास के पहले शपथ ग्रहण तय किया गया है.

क्यूं कटा पुलिस परेड ग्राऊंंड
उल्लेखनीय है कि अब तक पुलिस परेड ग्राऊंड का उपयोग इस तरह के कार्यक्रम में होता रहा है. कांग्रेस की सरकार 15 साल के बाद प्रदेश में लौट रही है. प्रदेश सहित देश भर के कई बड़े नेता शपथ ग्रहण में आ सकते हैं.

पुलिस परेड ग्राऊंड में भीड़ और पार्किंग की समस्या को लेकर साईंस कॉलेज मैदान चुना गया है. वहीं पर प्रशासन की तैयारी प्रारंभ हो गई है. भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. सभा स्थल सज रहा है.

Leave a Reply