अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़नौकरशाह

गणपति नेपाल के रास्ते फिलीपींस पहुंचा !

शेयर करें...

रायपुर.

शीर्ष नक्सल नेता गणपति इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। उसके संगठन के महासचिव पद से हटने अथवा हटाए जाने को लेकर विवादों के बीच उपचार के लिए देश छोड़ने की खबर है।

गणपति के नेपाल के रास्ते फिलीपींस जाने की खबर है। दो माह पहले गणपति रवाना हुआ था जिसकी जानकारी खुफिया एजेंसियों को अब जाकर लगी है।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक छग के अबूझमाड़ से निकलकर नेपाल के रास्ते फिलीपींस रवाना हुआ है। उसे सड़क मार्ग से झारखंड – बिहार के रास्ते पहले नेपाल ले जाया गया।

नेपाल जहां कुछ दिनों तक फिलीपींस की राजधानी मनीला से आये डाक्टरों के समूह ने उसका इलाज किया। गणपति किडनी लीवर की गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है ।

यही कारण है कि उसे हटाकर नक्सली संगठन के प्रमुख पद पर बसवा राजू उर्फ केशव राव उर्फ पंकज को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply