खबरों की खबर

जिसने सुपर हीरोज को जन्म दिया वह नहीं रहा

शेयर करें...

मार्वल कॉमिक्स के जनक स्टेन ली (95) अब नहीं रहे। स्पाईडर मैन, आयरन मैन, द हल्क जैसे किरदारों को पैदा करने वाले ली ने अमरिका के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी कॉमिक्स पर आधारित फिल्मों ने दुनिया भर में 20 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की थी।

Leave a Reply