अपराधखबरों की खबर

तीन ग्रामीण दब मरे

शेयर करें...

सतना.
धारकुंडी थाना ( सतना ) इलाके के प्रतापुर गांव में चूने की एक खदान धसकने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचीं और मलबे में दबी लाशों को निकालने का काम शुरू हुआ। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब यहां इस तरह का हादसा हुआ है। इससे पहले भी झुलना खदान में ऐसी घटना हो चुकी है।

Leave a Reply