खबरों की खबर

उमाभारती की सभा में नहीं दिखी भीड़

शेयर करें...

जहां पूरा चुनाव जातिवाद के बूते लड़ा जा रहा हो वहां स्टार प्रचारक की पहली आमसभा में गिनती के ग्रामीणों का जुटना मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बना।

खुद केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी उखड़ी दिखीं। सोमवार दोपहर तकरीबन एक बजे सभा स्थल पर आते ही सबसे पहले मंच का नुक्स निकाला। फिर स्वागत-सत्कार की औपचारिकता निभाए बिना माइक थाम पौराणिक कथाओं से भाषण की शुरुआत कर दी।

Leave a Reply