खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़नौकरशाह

पीएमओ की हॉट लाईन से जुड़ेगा बीएसपी

शेयर करें...

भिलाई/रायपुर।
भिलाई इस्पात संयंत्र यानि कि बीएसपी प्रधानमंत्री कार्यालय से सीधे जुड़ जाएगा। 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई प्रवास पर रहेंगे। इसके मद्देनजर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने सहित बीएसपी को पीएमओ की हॉट लाईन से जोडऩे का काम चल रहा है।
पीएम के छत्तीसगढ़ प्रवास को देखते हुए सीएम डॉ. रमन सिंह भिलाई का दौरा कर चुके हैं। आईजी जीपी सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री ने तमाम आवश्यक निर्देश दिए हैं और उस अनुरुप कार्य किया जा रहा है।

कहां होगी सभा

पीएम की सभा जयंती स्टेडियम के समीप स्थित मैदान में होगी। इस मैदान को मुख्यमंत्री देख चुके हैं। बताया जाता है कि इस मैदान में तकरीबन एक लाख लोग आ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल के निरीक्षण सहित बीएसपी का भी दौरा किया जहां पर पीएम लगभग 40 मिनट का वक्त गुजारेेंगे। मुख्यमंत्री ने तमाम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं।
——–

Leave a Reply