खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़नौकरशाह

नेशन अलर्ट अकेला नहीं है, दीगर को भी दी गई है नोटिस!

शेयर करें...

रायपुर।

आपकी अपनी पत्रिका ‘नेशन अलर्ट’ को एडीजी पवन देव की ओर से उनके अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश दांडेकर ने जो कानूनी नोटिस थमाई है वह औरों को भी दी गई है। बताया तो यह तक जाता है कि इसमें प्रदेश के चंद प्रमुख अखबार भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर को नेशन अलर्ट ने अपने वेब पेज पर ‘वैधानिक कार्रवाई के लिए पुन: भेजा पत्र’ शीर्षक से एक खबर का प्रकाशन किया था। इसी खबर पर श्री दांडेकर ने एडीजी श्री देव की ओर से पत्रिका को कानूनी नोटिस भेजा है।

एडीजी हुए सक्रिय
एडीजी श्री देव की ओर से अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश दांडेकर ने उन सभी को नोटिस भेजी है जिन्होंने खबर का प्रकाशन किया था। इसमें नेशन अलर्ट अकेला नहीं है। ज्ञात हो कि मामला एडीजी श्री देव से जुड़ा हुआ है और उसे लेकर अब एडीजी सक्रिय हुए हैं।

नेशन अलर्ट को अपने स्तर पर पता चला है कि मामले में मध्य भारत के एक प्रमुख अखबार को इसी तरह की नोटिस दी गई है। साथ ही साथ चंद दीगर अखबार व अपनी वेबसाईट पर खबर का प्रकाशन करने वाले भी नोटिस के दायरे में लिए गए हैं।

Leave a Reply