छत्‍तीसगढ़

चार गायें भूख से मर गईं !

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

बिलासपुर.

मेड़पार की घटना अभी पुरानी हो भी नहीं पाई थी कि एक बार फिर गौवंश दुर्घटना का शिकार हो गया है. इस मर्तबा मौत का कारण भूख को बताया जा रहा है.

ज्ञात हो कि बिलासपुर जिला अपने गौवंश के रखरखाव को लेकर इन दिनों प्रदेश से आगे देशभर में नकारात्मक खबरों के लिए चर्चित है.

कुछ समय पूर्व ही तखतपुर स्थित मेड़पार बाज़ार के कमरे में 47 गायों की मौत हो गई थी. अब इधर, सीपत क्षेत्र के ग्राम मड़ाई स्थित शासकीय स्कूल का वह मामला सामने आया है जिसमें चार गायों की मौत की खबर है.

कम हो गई थी आक्सीजन की मात्रा

मेड़पार के मामले में बताया जाता है कि शाला भवन के एक छोटे से कमरे में बंद कर रखी गईं गायें आक्सीजन की मात्रा कम होने से मरी थी.

गोबर व गौ मूत्र से निकलने वाले अमोनिया गैस से कमरे में आक्सीजन की मात्रा कम हो गई, जो गायों की मौत का कारण बन गया.

अब इधर, ग्राम मड़ाई में चारा पानी के बिना चार गायों की मौत के मामले ने शासन-प्रशासन की कमजोरी को भी उजागर किया है.

Leave a Reply