कौशिक ने पूछा : क्या हुआ कि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता घटने लगी ?

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायपुर.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री की लोकप्रियता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सरकार से जानना चाहा है कि तीन माह के भीतर ऐसा क्या हुआ कि बेहतर मुख्यमंत्री के काम को जनता नकारने लगी है.

कौशिक के अनुसार कहा कि मुख्यमंत्री के कामकाज को लेकर आई एक सर्वे रपट में बताया गया है कि केवल दो फीसदी लोगों ने उनके काम को पसंद किया है.

इससे पहले जून के महीने में एक सर्वे में बताया कि वह देश के बेहतर मुख्यमंत्रियों में से एक थे. आखिरकार इन तीन महीनों में ऐसा क्या हुआ कि मुख्यमंत्री के कामकाज को जनता ने नकारा, उनका क्रम नीचे चला गया है. यह प्रदेश सरकार के काम-काज को भी इंगित करता है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में उस समय कोरोना को लेकर भी बेहतर स्थिति बताई गई थी लेकिन वर्तमान में जो स्थिति है वह बेहतर नहीं है. संक्रमित लोगों की संख्या करीब 11 हजार पहुंच गयी है. वही करीब 97 लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ाई में पूरी तरह नाकाम है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सारी योजनाएं असफल है. प्रदेश सरकार के आनिर्णय की स्थिति से जनहित में कुछ भी कार्य नहीं हो रहे हैं. इस सरकार को लेकर जनता में अस्वीकार्यता बढ़ती जा रही है.

उन्होंने कहा कि रोका-छेका से लेकर नरवा,गुरवा जैसे किसी भी और योजनाओं का जनता को कोई लाभ नही मिल रहा है. बेरोजगारी चरम पर है. युवा वर्ग को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छला गया है. पेंशन के नाम पर कुछ भी नहीं मिला है.

कौशिक का कहना है कि अतिथि शिक्षक प्रदेश में नौकरी से निकाले जा रहे हैं. गंगाजल की कसमें खाकर किसानों को बोनस देने की बात की गई थी लेकिन अब तक वह बात भी पूरी नहीं की गई है. महिला, युवा,किसान हर वर्ग को यह सरकार लगातार छल रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालत बेहतर नहीं है. मंत्रियों के फैसलों में एकजुटता नहीं है जिसके चलते जनता के बीच लगातार सही संदेश नहीं जा रहा है. इसलिए ही प्रदेश सरकार का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश की सरकार केवल अपने 20 माह के कार्यकाल में ही जनता का भरोसा खो चुकी है. प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *