टीम जीपी आउट, टीम आरिफ इन !

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायपुर.

प्रदेश के बडे़ विवादित मामलों अथवा आर्थिक प्रकरणों की जांच के लिए गठित ईओडब्ल्यू – एसीबी में अब डीआईजी शेख आरिफ की टीम का राज होगा. एडीजी जीपी सिंह की टीम तकरीबन हटा दी गई है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जांबाज अधिकारी जीपी सिंह गत दिनों ईओडब्ल्यू – एसीबी से रुखसत कर दिए गए थे.

बेहद प्रोफेशनल व ईमानदार माने जाने वाले जीपी के ईओडब्ल्यू-एसीबी चीफ के पद से हटने के ठीक पहले व बाद में उनकी टीम में रहे अधिकारी-सिपाही एक के बाद एक निकली सूची में पुलिस मुख्यालय वापस होते रहे.

समझा जाता है कि अब यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. इसके बाद अब डीआईजी शेख आरिफ के लिए उनकी पसंद की टीम तैयार किए जाने का काम शुरु हो गया है.

चौंकाने वाले हैं कुछ विवादित नाम

आज जारी हुई सूची में लेकिन कुछ नाम न केवल चौंकाने वाले हैं बल्कि विवादित भी हैं. ऐसे नाम डीएसपी से लेकर टीआई और कांस्टेबल लेबल तक के हैं जिस पर आने वाले दिनों में नेशन अलर्ट विस्तार से खबर जारी करेगा.

बहरहाल, आज की सूची में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर का एक, उप पुलिस अधीक्षक स्तर के दो, निरीक्षक स्तर के पांच, उप निरीक्षक स्तर के दो, सहायक उप निरीक्षक स्तर के तीन, प्रधान आरक्षक स्तर के पांच व आरक्षक स्तर के तीन नाम शामिल हैं.

कौन हुआ पदस्थ

एएसपी : 

पंकज चंद्रा.

डीएसपी :

अजितेश सिंह,

सपन चौधरी.

टीआई :

चुन्नी तिग्गा,

बिपिन रंगारी,

सुशांत बैनर्जी,

नितिन उपाध्याय,

एसएन सिंह.

एसआई :

योगेश कश्यप, 

असिथ लकडा़.

एएसआई :

हरिराम वर्मा,

राजेन्द्र पांडे,

त्रिभुवन सिंह.

हेड कांस्टेबल :

प्रेमराज बारिक,

जयनारायण यादव,

रविकांत पांडे,

मंगेलश परिहार,

संतोष यादव.

कांस्टेबल :

प्रमोद सिंह,

सतीश सिंह

और उपेंद्र यादव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *