गुजरात को मिली पहली महिला डीजीपी

शेयर करें...

अहमदाबाद |

IPS गीता जोहरी गुजरात की नई DGP नियुक्त की गई हैं। पूर्व कार्यकारी DGP पीपी पांडे के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात पुलिस के शीर्ष पद के लिए उनका नाम सबसे आगे था। गीता जोहरी 1982 बैच की IPS अधिकारी हैं। उनके अलावा ADGP शिवानंद झा और ADGP तीर्थ राज (लॉ ऐंड ऑर्डर) के नाम भी दावेदारों में शामिल थे। शिवानंद झा 1983 और तीरथ राज 1984 बैच के IPS अधिकारी हैं। इस लिहाज से देखें तो ये दोनों ही गीता जोहरी से जूनियर हैं।

यह भी पढ़ें :

http://www.nationalert.in/सुप्रीम-कोर्ट-में-फिर-गूं/

बता दें कि इशरत जहां मामले में आरोपी रहे गुजरात के पूर्व कार्यकारी DGP पीपी पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। गुजरात सरकार ने उन्हें 30 अप्रैल तक एक्सटेंशन देते हुए यह पद सौंपा था, लेकिन पूर्व IPS अधिकारी जूलियो रिबेरो ने इसके खिलाफ सुप्रीम में याचिका दायर की थी। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान पद छोड़ने के पांडे के प्रस्ताव को मानते हुए कोर्ट ने उन्हें पदमुक्त करने का आदेश दिया। इसी के साथ कोर्ट ने रिबेरो की याचिका का निपटारा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *