गरीबी : देश के 29 राज्यों में 27वें स्थान पर मप्र

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/97706-56789
भोपाल.

हिंदुस्तान के 29 राज्यों में गरीबी के मामले में मध्यप्रदेश का स्थान 27वां है. उत्तरप्रदेश और बिहार के बाद सर्वाधिक गरीब मध्यप्रदेश में रहते हैं.

यह खुलासा आर्थिक सर्वेक्षण रपट में किया गया है. रपट बताती है कि मध्यप्रदेश के 2 करोड़ 34 लाख लोग गरीबी रेखा (बीपीएल) के नीचे जीवन यापन करने मजबूर हैं.

मृत्यु दर में मप्र से सिर्फ असम आगे
यही हाल पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर का है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस आयु वर्ग के बच्चों की मृत्यु दर के मामले में मप्र से सिर्फ असम आगे है.

मध्यप्रदेश में शिशु मृत्यु दर 47 फीसदी बताई गई है. प्रतिहजार जीवित जन्म पर यह मृत्यु दर अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिहजार 33 होती है जबकि मध्यप्रदेश में 47 है.

प्रदेश की 52.4 फीसद महिलाएं ऐसी हैं जिनमें खून की कमी बनी हुई है. राज्य में मातृत्व मृत्यु दर प्रति एक लाख के पीछे 173 बताई गई है. यह भी राष्ट्रीय औसत 130 के मुकाबले बहुत अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *