65 लाख की वसूली के मामले में निपट गए बाराबंकी एसपी

शेयर करें...

बाराबंकी (उत्तरप्रदेश) जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार को 65 लाख रूपए की वसूली के मामले में निलंबित कर दिया गया है. यह कार्यवाही चुनाव आयोग से अनुमति लेकर की गई है. दरअसल साइबर क्राइम सेल प्रभारी अनूप कुमार यादव द्वारा उक्त वसूली की गई थी जिसमें एसपी की भूमिका संदिग्ध पाई गई. विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के शंकर गायन ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके मुताबिक अनूप व उसके साथियों पर 65 लाख रूपए वसूलने का आरोप लगाया गया था. शिकायत मुताबिक कंपनी के प्रसन्नजीत सरदार, धीरज श्रीवास्तव सहित शंकर को 10 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाया गया था. वहां से अपने आवास लेजाकर अनूप ने 65 लाख की मांग करते हुए मांग पूरी नहीं होने पर कंपनी बंद कराने की धमकी दी थी. इस पर डर के मारे 65 लाख दे दिए गए थे. 11 जनवरी को अनूप ने फिर शंकर को बुलवाया और उसे जेल भेज दिया. जेल से छूटने के बाद उसने यह शिकायत की. राज्य सरकार ने तत्काल बाराबंकी एसपी सतीश को निलंबित कर मामले को ईओडब्ल्यू के सुपूर्द कर दिया है.बहरहाल ए. साहनी को चुनाव आयोग ने नए एसपी के रुप में चयनित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *