दिग्गी को क्लीन चिट पर भाजपा हुई रेड

शेयर करें...

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को नोट बांटने के मामले में क्लीन चिट दे दी गई है. इस पर भाजपा ने सिहोर कलेक्टर द्वारा दी गई क्लीन चिट की प्रतिलिपि मांगी है. पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल शांतिलाल लोढ़ा, एसएस उप्पल, रवि कोचर बताते हैं कि इस मामले में उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भेंट की है. भाजपा के अनुसार शिकायत के साथ संबंधित वीडियो भी आयोग को सौंपा था. इसके बावजूद सिहोर कलेक्टर ने दिग्विजय सिंह को क्लीन चिट दे दी. इस पर कलेक्टर ने जो जानकारी आयोग को दी और आयोग ने जो निर्देश जारी किए हैं उसकी प्रतिलिपि मांगी गई है. ज्ञात हो कि दिग्विजय सिंह पर चिंतामन गणेश मंदिर में दर्शन के बाद भिखारियों को बीस बीस रूपए का नोट बांटे जाने की शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से की थी. सिहोर के जिलाधीश ने इस मामले में दिग्विजय सिंह को निर्दोष बता दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *