मंगल का राशि परिवर्तन किसके लिए रहेगा मंगलकारी

शेयर करें...

शुक्रवार दोपहर 03 बजकर 05 मिनट पर मंगल, वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. 7 मई को सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक यहीं पर रहेंगे.

मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर भी अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे.

अतः मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होंगे, मंगल उनकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे, साथ ही मंगल की शुभ स्थिति के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए जानें इस बारें में आचार्य इंदु प्रकाश से . . .

मकर राशि –

मंगल आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे. मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपको विद्या का लाभ मिलने में थोड़ी परेशानी आ सकती है.

संतान से सुख पाने के लिए आपको कोशिशें करनी पड़ेगी. आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है.

आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए. साथ ही अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.

अपने गुरुजनों से मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए.

अत: 7 मई तक मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए और शुभ फल प्राप्त करने के लिए रात को सोते समय अपने सिरहाने पर पानी रखकर सोएं.

अगले दिन उस पानी को किसी पेड़-पौधे की जड़ में डाल दें. इससे आपको अशुभ फलों से छुटकारा मिलेगा.
( आने वाली है कुंभ राशि )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *