मंगल का राशि परिवर्तन किसके लिए रहेगा मंगलकारी

शेयर करें...

शुक्रवार दोपहर 03 बजकर 05 मिनट पर मंगल, वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. 7 मई को सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक यहीं पर रहेंगे.
मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर भी अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे.

अतः मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होंगे, मंगल उनकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे, साथ ही मंगल की शुभ स्थिति के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए जानें इस बारें में आचार्य इंदु प्रकाश से . . .

मिथुन राशि –

मंगल आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे. मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.

लेकिन इस दौरान आपको थोड़ा गुस्सा आ सकता है. साथ ही 7 मई तक आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है.

इस बीच आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. इसके अलावा एक जरूरी बात और आपको बता दूं कि जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल का गोचर जातक को अस्थायी रूप से मांगलिक बना देता है.

अतः मिथुन राशि वालों बारहवें स्थान पर मंगल का यह गोचर आपको 7 मई 2019 तक के लिये अस्थायी रूप से मांगलिक का प्रभाव देगा.

ऐसे में अगर आप शादी-शुदा हैं, तो आपको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि क्या आपके जीवनसाथी की कुंडली में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर जा रहा है.

अगर हां तो ठीक है, अन्यथा सतर्क होकर आपको मंगल के इस गोचर के उपाय जरूर करने चाहिए.

अत: 7 मई तक मंगल के अस्थायी तौर पर अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए खाकी रंग की टोपी या पगड़ी से अपना सिर ढक्कर रखें.

साथ ही मंगल का यंत्र धारण करें. इससे आपको मंगल के शुभ फल प्राप्त होंगे.
( आने वाली है कर्क राशि )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *