खबरों की खबर

गन्ने की खेत में लगी आग, मुआवजे की मांग

शेयर करें...

ग्राम पंचायत तेलीमारेंगा (बस्तर) के बड़े मारेंगा गांव में स्थित गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई. जिला मुख्यालय से तकरीबन 16 किमी दूर स्थित घटना स्थल पर आग बुझाने फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. तकरीबन 20 एकड़ में लगी गन्ने की फसल आग की चपेट में बुरी तरह से आ गई है. बड़े मारेंगा और सुरगी भाटा के किसान तकरीबन सौ एकड़ में गन्ने की खेती करते आ रहे हैं. बताया जाता है कि बिजली की ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से यह आगजनी हुई है. विद्युत वितरण कंपनी के एई पन्ना अहिरवार ने बताया कि किसानों की मांग के मुताबिक मुआवजा का प्रकरण बनाकर मुख्यालय भेजा जा रहा है.

Leave a Reply