खबरों की खबर

जहां आईजी थे वहीं के बने डीजी

शेयर करें...

स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने आज दोपहर ईओडब्लू-एसीबी का कार्यभार ग्रहण कर लिया. वह ईओडब्लू में दूसरी मर्तबा पदस्थ हुए हैं. पहले इसी विभाग के आईजी हुआ करते थे. उन्हें पदोन्नत कर एडीजी बनाया गया था. 1986 बैच के अवस्थी ने 1988 बैच के आईपीएस मुकेश गुप्ता को रिप्लेस किया है.

Leave a Reply