खबरों की खबर

बस पलटी, एक मौत, दो दर्जन घायल

शेयर करें...

बागबाहरा से पिथौरा जा रही दशमेश ट्रेवल्स की बस (सीजी 06 डी 9621) तेज़ रफ्तार होने के चलते पलट गई। इसमें एक यात्री की संजीवनी एक्सप्रेस के पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। तकरीबन 21 यात्री घायल बताए गए हैं जिनका उपचार चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे पिथौरा सामुदायिक केंद्र में नहीं हो पाया। इन्हें रायपुर रेफर किया गया है। घटना तेंदूकोना थाना क्षेत्र के उरईडोंगरी के पास की बताई गई है।

Leave a Reply