खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

अंतत: सियाराम व आरके राय को मिली टिकट

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/रायपुर।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे ने आज यहां दो और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अंतत: गुंडरदेही से आरके राय व बिल्हा से सियाराम कौशिक मैदान में उतारे गए हैं।

दोनों विधायक हैं और जोगी के कांग्रेस से अलग होने के बाद उनके साथ आ गए थे। लेकिन अब तक इनके नामों की घोषणा नहीं हुई थी जिसके चलते कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

इधर जोगी कांग्रेस में बगावत भी शुरु हो गई है। सरगुजा की सीतापुर विधानसभा सीट से बागी उम्मीदवार की खबर आई है। बताया जाता है कि पूर्व में जिस मुन्ना टोप्पो को प्रत्याशी बनाया गया था उनकी टिकट बाद में परिवर्तित कर दी गई थी।

जोगी कांग्रेस से बाद में सेतराम को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। अब मुन्ना टोप्पों ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। मुन्ना, जोगी सहित पार्टी के आला नेताओं से भी बेहद निराश हैं।

Leave a Reply