खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

निर्दलीय चुनाव लडऩे बसंत का ऐलान

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/रायपुर।

भाजपा से आज ही निष्कासित किए गए बसंत अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। साजा विधानसभा क्षेत्र से लाभचंद बाफना के खिलाफ पार्टी में आवाज उठा रहे बसंत को भाजपा ने निकाल बाहर किया है जिसके बाद उन्होंने परिणाम भुगतने की चेतवानी दी है।
उल्लेखनीय है कि बसंत अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से आज पार्टी से निष्कासित किया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा उन्हें अनुशासनहीनता के चलते निकाले जाने का आदेश पारित किया गया है। एक सभा में लाभचंद बाफना से खुलकर बहस करने वाले बसंत ने कहा कि भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा ही करती है। उन्होंने बाकी विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि वहां के कार्यकर्ताओं पर ऐसी कार्रवाई क्यूं नहीं की गई? इसके अलावा उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी नहीं देने पर स्वयं के निर्दलीय चुनाव लडऩे की बात कहते हुए भाजपा को परिणाम भुगतने चेताया है।

Leave a Reply