विकास प्राधिकरण को अब आई अरपा की याद

शेयर करें...

बिलासपुर।
अरपा नदी को टेम्स नदी बनाने का सपना दिखाने के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ था। इधर कांग्रेसियों ने अरपा बचाओ पद यात्रा चालू की और उधर विकास प्राधिकरण को अरपा की सुध लेने का ख्याल आ गया है। अरपा विकास प्राधिकरण की ओर से 8.20 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। जबकि सलाहकार का चयन होना अभी बाकी है।
नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने जनता से वायदा किया था कि अरपा को टेम्स नदी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। अरपा टेम्स तो नहीं बन पाई लेकिन चुनावी मुद्दा जरुर बन गई है। बिलासपुर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने मंत्री को इस विषय पर घेरना शुरु कर दिया है। उन्होंने अरपा बचाओ पदयात्रा भी चालू कर दी है।
2033 तक के लिए मास्टर प्लान तैयार
इधर, आयुक्त सौमिल रंजन चौबे बताते हैं कि मास्टर प्लान 2033 तक के लिए तैयार है। ली एसोशिएट्स साऊथ एशिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा इसे तैयार किया गया है। आईआईटी रुड़की द्वारा रिटेनिंग वॉल डिजाईन का कार्य किया जा रहा है। विकास योजना की लंबाई 16.08 किमी है। शासकीय भूमि 360.05 हेक्टेयर व निजी भूमि 291.41 हेक्टेयर का उपयोग होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *