खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

महज 17 किसान कर्ज के चलते चल बसे!

शेयर करें...

रायपुर।

किसानों की आत्महत्या को लेकर कितनी तरह की बातें होती रही हैं लेकिन सरकार है कि मानने को तैयार नहीं। प्रदेश में एक साल के दौरान महज 17 किसान कर्ज के चलते चल बसे हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि विधानसभा का वह आंकड़ा है जो कि एक प्रश्न के जवाब में गृहमंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

यह सवाल कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने पूछा था। किसानों के आत्महत्या के मामलों को लेकर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने विधानसभा में जो आंकड़े पेश किए हैं उसके मुताबिक प्रदेश में पिछले एक साल में केवल 17 किसानों की मौत कर्ज की वजह से हुई है।

0 लगभग 12 हजार की खुदकुशी
धनेंद्र साहू के सवाल के जवाब में गृह विभाग ने बताया है कि सन 2015-16 से 30 जून 2017 तक कुल 11816 लोगों ने प्रदेश में आत्महत्या की। इनमें से एक हजार 271 ही किसान थे। इसमें भी केवल 11 व्यक्तियों ने आर्थिक तंगी की वजह से और 17 किसानों ने खुदकुशी की है।

Leave a Reply