राज्यसभा में गूंजा सुकमा में बलात्कार सहित लड़कियों के लापता होने का मामला

शेयर करें...

नई दिल्ली।

राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा (कांग्रेस) ने छत्तीसगढ़ की बालिकाओं के गायब हो जाने का मसला सदन में उठाया है. शुक्रवार को इस पर लंबी चौड़ी बहस हुई. सदन यह जानकर आश्चर्य में पड़ गया कि छत्तीसगढ़ से 11 हजार लड़कियां लापता हुईं हैं. सांसद छाया वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया तो उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है. उन्होंने मंत्री को इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के लिये कहा.

राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने छत्तीसगढ़ से 11 हजार बालिकाओं के गायब होने के मामले को अत्यंत गंभीर मामला बताया. कुरियन ने इस मसले पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा राज को निर्देशित किया. निर्देश अनुसार इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा जाएगा. कृष्णाराज ने उप सभापति को सदन में भरोसा दिया कि वे पत्र लिखेंगी और की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत भी कराएंगी.

शुक्रवार को सुब्रमण्यम स्वामी ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था, जिसमें इस तरह के अपराध के लिए कानून को और ज्यादा सख्त किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है.

इस विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए छाया वर्मा ने छत्तीसगढ़ से गायब बालिकाओं के आंकड़े, झलियामारी की घटना, सुकमा जिले में 15 लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाओं और भिलाई में बढ़ते यौन अपराध की घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन मामलों के अपराधियों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

आदिवासी छात्रावास में लड़कियों के साथ बलात्कार की घटना को लेकर उपसभापति ने कहा कि इस तरह के छात्रावासों को तत्काल बंद किया जाना चाहिये.

11 thousand girls missing from chhattisgarhchhattisgarhChhattisgarh Newsmissing girls
Comments (0)
Add Comment