गुना कांड: सब इंस्पेक्टर, 2 महिला पुलिस सहित 6 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

भोपाल.

गुना में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कच्ची झोपड़ी में रह रहे खेतिहर मजदूर की बेरहमी से पिटाई के मामले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आईजी, कलेक्टर एवं एसपी को हटाने के बाद अब गुना पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर, 2 महिला पुलिस आरक्षक एवं 3 पुरुष पुलिस आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। 

एसआई अशोक सिंह कुशवाहा को सस्पेंड क्यों किया

कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला गुना मध्य प्रदेश की ओर से जारी आदेश के अनुसार थाना कैंट के सब इंस्पेक्टर श्री अशोक सिंह कुशवाहा को अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए भेजा गया था परंतु वायरल हुए वीडियो में बल प्रयोग दिखाई दे रहा है। इसलिए सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच प्रभावित ना हो इसलिए सब को सस्पेंड कर दिया गया। 

गुना पुलिस अधीक्षक ने इनको सस्पेंड किया है 

श्री अशोक सिंह कुशवाह, सब इंस्पेक्टर थाना कैंट 

श्री राजेंद्र शर्मा, आरक्षक 24 पुलिस लाइन 

श्री पवन यादव, आरक्षक 490 पुलिस लाइन 

श्री नरेंद्र रावत, आरक्षक 561 पुलिस लाइन 

सुश्री नीतू यादव, महिला आरक्षक 946 पुलिस लाइन 

सुश्री रानी रघुवंशी, महिला आरक्षक 849 पुलिस लाइन 

गुना कांड की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मध्यप्रदेश शासन की ओर से बताया गया है कि गुना के जगनपुर चक में कॉलेज के लिए आवंटित शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्‍त कराने के दौरान उत्‍पन्‍न हुई अप्रिय घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये गए हैं। अनुविभागीय अधिकारी आरोन श्री के एल यादव विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *