5 हजारों बच्चों ने प्रदर्शित की प्रतिभा, एसपी ने किया पुरस्कृत

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायगढ़.

पांच से लेकर पंद्रह वर्ष के 5 हजार बच्चों ने कोरोना लाकडाउन के समय कराई गई स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का जोरशोर से प्रदर्शन किया. चुनिंदा स्पर्थियों को पुलिस अधीक्षक ( एसपी ) संतोष सिंह ने खुद अपने हाथों से पुरस्कृत किया.

स्पर्श का आयोजन 16 अप्रैल को रायगढ जिला पुलिस द्वारा किया गया था. प्रतियोगिता में बच्चों को घरों में रहकर कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने क्रिएटिव आइडिया पेंटिंग, स्लोगन, शॉर्ट स्टोरी के जरिए रायगढ़ पुलिस के वाट्सएप नबंर पर भेजने थे.

प्रिंट, इलेट्रानिक मीडिया एवं रायगढ़़ पुलिस के फेसबुज पेज, ट्यूटर हैंडल, इंस्टाग्राम में स्पर्धा का प्रचार किया गया था. प्रतियोगिता में प्राप्त सभी स्लोगन, पेंटिंग, शार्ट स्टोरी एक से बढ़कर एक थी जिसमें 30 श्रेष्ठ कलाकृति का चयन करना मुश्किल था जिसे बढ़ाकर 35 किया गया.

एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं. पुलिस अधीक्षक के कक्ष में एक-एक कर विजेताओं एवं उनके अभिभावकों को बुलाकर प्रशस्ति पत्र, मेडल, गिफ्ट पैकेट दिए गए.

पुरस्कार वितरण में एडिशनल एसपी रायगढ़ अभिषेक वर्मा, सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह, कोतरारोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी सहित कार्यालय में स्टाफ, बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.

स्पर्थी जो पुरस्कृत हुए

अपूर्व देवांगन, आयुष राणा, अक्षरा गुप्ता, अनन्या शर्मा, जिया यादव, कृष्ण गुप्ता, तुषार शर्मा, अतुल सतपथी, सानिया पांडे, विभूति सतपथी, निखिल कुमार भगत, पूजा नामदेव, आहना सिंह, यशस्वी शर्मा, आशुतोष पटनायक, कान्हा वर्मा, स्वीटी यादव, बिदिशा सेन, गितिशा कहार, रोहन सुर, मून पांडे, आस्था श्रीवास्तव, आयुष पटेल, नोविता कंवर, अयान राजहंस सिंह, सान्वी वर्मा, आरम्भवि सिंह, अवियाना सिंह, अस्वी शुक्ला, यशस्विन तिवारी, अंशिका शुक्ला, मयंक सागर, ईशा वैष्णव, सुमन भोय, अनुभव अग्रवाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *