ब्राह्मणों पर विवादित फोटो पोस्ट कर फंसा ट्विटर

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
जोधपुर.

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर सोशल मीडिया साइट ट्विटर फंस गया है. उसके सीईओ व जिस महिला के एकाउंट से फोटो पोस्ट की गई थी उसके खिलाफ मामला कोर्ट में पहुंच गया है.

मामले को अदालत तक ले जाने वाले परिवादी राजकुमार शर्मा ने ट्विटर सीईओ जैक डोरसे, महिला अन्ना एमएम विटीकाड के खिलाफ प्रथम सूचना रपट दर्ज कराई थी. इसी एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर सीईओ-महिला अदालत पहुंच गए.

अपराधिक याचिका दायर की

विविध अपराधिक याचिका दायर कर दी थी. पिछली सुनवाई में इसकी अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी यह तय हुआ है

इसी अगली सुनवाई में सरकार को इस मामले में लेटेस्ट रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज गर्ग ने सीईओ डोरसे की गिरफ्तारी पर 22 जनवरी तक रोक बढ़ा दी है.

सीईओ जैक डोरसे की तरफ से उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी, मुक्तेश महेश्वरी ने पैरवी की. बताया गया कि जांच अधिकारी के समक्ष महिला उपस्थित नहीं हो रही है.

इस पर कोर्ट ने निर्देश दिया कि महिला अथवा उसके अधिवक्ता हर हाल में 16 दिसंबर तक जांचकर्ता अधिकारी के समक्ष उपस्थित हो. साथ ही साथ उसने सरकार को भी लेटेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है.

Comments (0)
Add Comment